टायर फटने से तीन बार पलटी थी नई कार ,पत्नी को ही मायके से लाने जा रहे थे प्रवीण


बालोद। पुलिसलाइन बालोद में पदस्थ एक आरक्षक प्रवीण कुमार सोरी की धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जो अपनी नई कार से ही खुद चलाते हुए अपने ससुराल मोहन्दी ,मगरलोड जा रहे थे। पुलिस ने जब हादसे की छानबीन की तो टायर फटने की बात सामने आई। धमतरी जिले के मगरलोड पुलिस के अनुसार घटना के वक्त तेज बारिश भी हो रही थी। इस वजह से भी वे कार संभाल नही पाए। कार के सामने का टायर फटने से तीन बार कार पलटी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। उनकी पत्नी मायके में ही थी। जिसे लेने के लिए वे अपनी नई कार से जा रहे थे। घटना मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी में हुई। आसपास लोग जब हादसे के बाद पहुंचे तो कार में ही रखे उनकी आईडी कार्ड व ड्राइविंग लायसेंस से उनकी पहचान हुई।