अवैध निर्माण हटाने एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन नगर प्रशासन उतरे सड़क पर
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।नगर में शुक्रवार को नगर पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य घंटों चला। नगर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर अधिकारी कर्मचारी जाकर लोगों को रोड को खाली करने, अतिक्रमण को हटाने की समझाइस के साथ ही कड़ाई का भी प्रयोग किया। डोंगरगांव नगर पंचायत सीएमओ आरबी तिवारी, एसडीएम हितेश पिसदा, एसआई प्रदीप कंवर के साथ अधिकारी कर्मचारीयों की टीम नगर में निकलकर लगभग सभी दुकानों में जाकर दबिश दी और उन्हें समझाईस देते हुए टीन सेड को हटाने कहा गया।
समझाईस के बाद चलेगा जेसीबी
रोड में लगे कच्चे दुकानों को हटाने तथा पक्के दुकानों के आगे लगे टीन सेड को हटाने के लिए अधिकारियों के द्वारा समझाइस दी गई उन्होंने दुकानदारों से कहा कि यदी यह अतिक्रमण एक दिन के अंदर नहीं हटा तो जेसीबी चलाकर तोड़ दिया जायेगा, जिसके बाद सारी जिम्मेदारी आपकी होगी। कार्यवाही के दौरान कुछ लोगों का चालान भी कांटा गया।
अधिकारियों के साथ हुआ विवाद
अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों के साथ व्यापारियों की कई स्थानों पर तिखी बहस हुई जिसके बाद भी कार्यवाही चलती रही। कई स्थानों पर दुकान के सामने लगे बोड, शेड, खम्भे को जेसीबी के द्वारा उखाड़ा गया। जिसके चलते अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। कई दुकानदारों ने स्वत: ही अपना सामान दुकान के अंदर ले लिया।
नये अधिकारियों के आने पर होती है कार्यवाही और फिर वही हाल
नगर में चल रहे अतिक्रमण के बिच दुकानदार राजकुमार, मनोज साहू, हिरेन्द्र कुमार जैसे कई व्यापारियों ने कहा कि डोंगरगांव में यही ढर्रा चलता आ रहा है, कोई भी नया अधिकारी आता है और अपने हिसाब से कार्यवाही कर चला जाता है जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है दो दिन के बाद फिर वही हाल हो जायेगा।
एसडीएम हितेश पिस्दा एवं सीएमओ नगर पंचायत आरबी तिवारी ने बताया कि
कई दिनों पूर्व रिक्शा के माध्यम से नगर के सभी व्यापारियों को सूचना दी जा रही है कि अपने दुकान के सामने से अतिक्रमण हटाकर अपने स्थान पर ही समान रखे पर इसका कोई असर नहीं हुआ तब जाकर हमकों कार्यवाही करनी पड़ी। सभी दुकानदानों को बता दिया गया है कि अपने निर्धारित स्थान पर ही अपना सामान रखे और दुकान के सामने से एक्सट्रा टीन शेड हटाने के लिए कहा गया है यदि व्यापारी नियम का पालन नहीं करते तो फिर मजबुरन जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को तोड़ा जायेगा किसी को भी नहीं बक्खा जायेगा।