बारिश vs बिजली- रात भर बारिश से पेड़ गिरा , पोल टूटे , अंधेरे में गांव
बालोद। लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से बिजली की आंख मिचौली भी जारी है तो वहीं कई जगह पेड़ उखड़ने व बिजली तार टूटने से लोगों को खतरा भी बना हुआ है। जिले भर के 100 से ज्यादा गांव में अभी भी ब्लैकआउट की स्थिति है। लोग वहां बिजली और पानी की सुविधा को तरस रहे हैं तो वही यह तस्वीर ग्राम मेड़की(बालोद) की है। जहां रात भर बारिश के बाद सुबह तक 3 पोल टूट गए, गनीमत कोई हादसा नही हुआ। बबूल पेड़ गिरने से तार टूटे हैं। बिजली कंपनी सुधार के लिए नही पहुंची है। गांव में रात से बिजली बंद है।