अवैध शराब बिक्री से परेशान महिला पुरूषों ने किया थाने का घेराव,महिलाओं ने कहा कि अवैध विक्रेताओं को प्रश्रय देना बंद करे पुलिस

ग्राम दीवानभेड़ी के ग्रामीण पहुंचे तुमड़ीबोड़ चौकी

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।गांव में अवैध शराब बिक्री से आये दिन होने वाले लड़ाई झगड़े, गांव में अशांति, घरेलू महिलाओं के साथ अभद्रता आदि से परेशान समीपस्थ ग्राम पंचायत दीवानभेड़ी के अनेक महिला पुरूषों ने आज तुमड़ीबोड़ थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित महिला पुरूष पुलिस के रवैये से आक्रोशित थे और गांव के अवैध शराब विक्रेताओं को प्रश्रय देने का आरोप भी लगा रहे थे।

बताया जाता है कि एक लम्बे समय से ग्राम दीवानभेड़ी के गली मुहल्लों में अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है

इसके कारण घर घर में आपसी कलह, महिलाओं से दुव्र्यवहार, आपस में वाद विवाद, देर शाम तक कुछ स्थानों पर पियक्कड़ों की महफिल सजने के कारण गांव का वातावरण खराब हो रहा था। इसकी शिकायत लगातार पुलिस थाना तुमड़ीबोड़ में किये जाने के बाद भी पुलिसिया कार्यवाही शून्य थी। जिसके बाद गांव के कुछक महिला समूहों के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में गांव के महिला पुरूष आज दोपहर आरक्षी केन्द तुमड़ीबोड़ पहुंचे और अपनी मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने सीधे रूप से पुलिस पर अवैध शराब विक्रेताओं के साथ संाठगांठ का अरोप मढ़ते हुए कार्यवाही की मांग की, अन्यथा जिला पुलिस अधीक्षक तथा अन्य उच् च स्तर तक शिकायत की चेतावनी दी। आक्रोशित महिलाओं ने तो दो तीन दिन में कार्यवाही न होने पर चक्काजाम की भी चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार गांव में अवैध शराब बिक्री के बाद जगह जगह खुले चखना और अंडा, मुर्गी मटन दुकानों से भी गांव का धार्मिक माहौल खराब हो रहा है

ग्रामीणों ने इस पर भी रोक की मांग की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सौंपे गये आवेदन में गांव में अवैध शराब विक्रय करने वालों की नामजद शिकायत की गई है। वहीं आवेदन पत्र में सरपंच सुमित्रा गोस्वामी, दिलीप, मन्नूलाल, हुकुमचंद, रामबिलास साहू, रेखचंद साहू, खेदूराम साहू, राजूराम निषाद, लतेलराम पटेल, राधाबाई, कलेश्वरी बाई, अनूपाबाई, कलिन्द्रिीबाई, तामेश्वरी बाई, कामिन बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में पता चला है कि अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों पर समझाईश का भी असर न होने पर पुलिस तक अपनी बात पहुंचाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *