बालोद जिले के इस गांव में भारत माता वाहिनी व ग्रामीणों के सहयोग से 730 दीपक जलाकर पुलवामा शहीदों को दिया श्रृध्दांजलि

दैनिक बालोद न्यूज/बालोद।जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर अंतिम छोर पर बसा गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत देवरी द के भारत माता वाहिनी व ग्रामीणों के सहयोग से पुलवामा अटैक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 730 दीपक जलाकर नमन किया गया। आपकों बताना चाहूंगा सन् 2019 में आतंकवादियों के द्वारा हमारे देश के सीआरपीएफ जवानों के ऊपर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बस को उड़ा दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे ।

उनको श्रृध्दांजलि अर्पित करते हुए ग्राम देवरी द के भारत वाहिनी के माता बहनों व ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत भवन के पास श्रृध्दांजलि अर्पित करने के लिए इकट्ठा हो दो मिनट का मौन धारण रखते हुए याद किया गया। साथ ही दीपक जलाकर भारत के नक्शे को उकरते हुए 730 दीपक जलाकर देश के लिए शहीद जवानों को नमन किया गया।

हाल ही में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो कर लौटे जवान हेमलाल साहू को सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से नेम बाई अटलखाम सरपंच,गणेश राम साहू पूर्व सरपंच, घनश्याम गुप्ता,उषा साहू लता साहू खेमीन पुष्पा कुमारी मंजू,कृष्णा साहू अमोली राम साहू शिक्षक, कमलेश गोसाई ,नेमीचंद चुम्मन साहू व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *