14 लाख की नशीली दवाई व इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

बालोद।अम्बिकापुर।नशीली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में शामिल 1 अंतरराज्जीय सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 14 लाख रुपए की नशीली दवा व इंजेक्शन जब्त किया है।

सीएसपी एसएस पैकरा ने बताया कि

इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के निर्देश मिलते ही सीएसपी तथा प्रशिक्षु डीएसपी लौकेश बंसल, उत्तम सिह एवं विशेष टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी के अलावा कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित की गई।टीम को जानकारी मिली की नशीली दवाइयों का सप्लायर पप्पु उर्फ शिवशंकर शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित माया लॉज में रुका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने लॉज (Lodge) में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 2 कार्टून नशीली दवा व इंजेक्शन भी जब्त की है। इसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है।