ग्राम टिकरी में भागवत कथा के माध्यम से भाव विभोर करते हुए कथावाचक ने भगवान कृष्ण के कथाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं

दैनिक बालोद न्यूज/अर्जुन्दा।ग्राम टिकरी में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में रनचिराई से पधारे आचार्य पं.राजेश शर्मा प्रखर भागवत वक्ता ने अपनी मधुर एवं अनेकों प्रकार के उदाहरणों के द्वारा आध्यात्मिक तथा लौकिक बोली से समस्त श्रोता समाज को अंतर्मन से भाव विभोर कर कृष्ण जन्म,गजग्राह की समुद्र मंथन तथा महराज बली की कथा बताते हुए इस जीवन को खास करके मनुष्य की जीवन भगवान का दिया हुआ अमूल्य तोहफा अमृत कहा।
आचार्य जी ने कहा भगवान को अर्पण करने से भगवान की कृपा से महराज बली एक लोक राजा बने तथा समर्पण के कारण भगवान को द्वारपाल अर्थात सेवक के रूप में भक्त की रक्षा करने लगे।

आगे की कथा का विस्तार करते हुए आचार्य जी ने कहा कि हमारा यह जीवन एक समुंदर की भांति है, हमचाहे अच्चेकर जितना होसके व्यवहार, मीठी वाणी ,दया,परोपकार,उपकार,सद्भाव कर्केसमस्त रत्नों को प्राप्त कर सकते हैं।
कृष्ण जन्म की कथा बताते हुए कहा कि प्राण वायु ही आत्मा है,जो कि ईश्वर के अंश स्वरूप अर्थात ब्रह्म है।

जन्मोत्सव संगीत एवं भजन के माध्यम से समस्त टिकरी वासी एवं अन्य आस पास के आए भक्तों को अपनी भक्ति में ऐसे झूमे कि कहने लगे गांव का बेटा इतने बड़े भागवत कर्ता होगा हम सोचें भी नहीं थे कि श्री निरंजन महराज जी का शिष्य वैसे ही भागवत कहेंगे ये गुरु एवं परमात्मा का ही विशेष कृपा है ।

पूरा गांव आनंद से विभोर हो उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *