केंद्रीय इस्पात मंत्री से सांसद मोहन मंडावी ने कि भेंट।

जनजाति क्षेत्रो में विकास के लिए हुई चर्चा।

दैनिक बालोद न्यूज।कांकेर लोकसभा क्षेत्र के ऊर्जावान सांसद मोहन मंडावी इन दिनों दिल्ली में क्षेत्र के विकास के लिए लागातार सक्रिय नजर आ रहे है। संसद सत्र के बाद खाली समय में वह क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न विभागों के मंत्रियों से भेट करके क्षेत्र में बड़ी केंद्रीय योजना का लाभ दिलाने के लिए संपर्क साध रहे है। इसी तारतम्य वे गुरुवार को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री के सफदरगंज लेन 8 नई दिल्ली निवास में केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से भेंट कर जनजाति विकास हेतु आयोजित बैठक में भाग लिया।आयोजित बैठक में सभी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के सांसदों ने सिरकत की व अपने क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर अपने विचार रखे सांसद मोहन मंडावी ने जनजाति क्षेत्रो में शिक्षा की सुविधा मुहैया कराने पर जोर दिया।श्री मंडावी ने प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुवे कहा कि बजट में 758 एकलव्य स्कूलों की स्वीकृति निश्चित ही जनजाति क्षेत्रो में शिक्षा के लिए संजीवनी साबित होगा।श्री मंडावी ने अपने क्षेत्रो में रोजगार हेतु उद्योगों की स्थापना और और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की पर खुलकर चर्चा की।जानकारी मिलने अनुसार क्षेत्र में ऊर्जा मंत्रालय की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसलिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह से भी बहुत जल्द भेंट करने की जानकारी प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *