सांकरीपार में रात्रिकालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता 9 को
दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव । सांकरीपार में तृतीय वर्ष श्री विनायक समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता 9 फरवरी 2021 को शाम 4.30 बजे आयोजित की गई है ।
प्रतियोगिता उद्घाटन का मुख्य अतिथि शत्रुहन निषाद सरपंच बोदेला व संरक्षक जिला निषाद समाज राजनांदगांव, अध्यक्षता चैनकुमार सोनवानी निषाद जिला मीडिया प्रभारी निषाद समाज राजनांदगांव तथा विशिष्ट अतिथि टीकम निषाद महासचिव निषाद समाज डोंगरगांव, कुलेश्वर निषाद जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ निषाद राजनांदगांव, गिरधारी पटेल सरपंच आरी, हरिशंकर सिन्हा सरपंच कोनारी होंगे ।
प्रतियोगिता का समापन 10 फरवरी को शाम 6 बजे मुख्य अतिथि इन्दुमति चुनेश्वर साहू जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव व अध्यक्षता जागृति चुन्नी यदु जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव करेंगे । तथा विशिष्ट अतिथि अजय वैष्णव जनपद सदस्य डोंगरगांव होंगे ।
आयोजक समिति के अध्यक्ष खेलन पटेल ने बताया कि आयोजक समिति के द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी हेतु 221 रु. प्रवेश शुल्क रखा गया है । कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 4001 रु. युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व डोंगरगांव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कुलेश्वर निषाद सांकरीपार के सौजन्य से जिला निषाद समाज राजनांदगांव द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 3001 रु. आयोजक समिति श्री विनायक समिति सांकरीपार द्वारा, तृतीय पुरस्कार 2001 रु. अजय वैष्णव जनपद सदस्य डोंगरगांव द्वारा, चतुर्थ पुरस्कार 1001 रु. कुलेश्वर निषाद वेल्डिंग वर्कशॉप आरी कोनारी द्वारा प्रदान किया जाएगा । इसके अलावा बेस्ट आलराउंडर 101 रु. तुलेश पटेल द्वारा, बेस्ट रीडर 101रु. अजय कामता पटेल द्वारा, बेस्ट कैचर 101 रु. श्रीमती वीणा पटेल द्वारा, आयोजक समिति के द्वारा प्रत्येक विजेता टीम को शील्ड व मैडल प्रदान किया जायेगा । प्रतिभागी कब्बड्डी प्रतियोगिता हेतु आयोजक समिति के अध्यक्ष खेलन पटेल, सचिव रोशन पटेल, उपाध्यक्ष अजय पटेल, उपसचिव जोहन पटेल, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, संगठन मंत्री कामता से सम्पर्क कर सकते है । आयोजक समिति के अध्यक्ष खेलन पटेल ने खेल प्रेमी प्रतिभागियों को अधिक से अधिक संख्या में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है ।