आज इस विकासखंड में कोरोना वैक्सीनेशन का हुआ शुभारंभ, 100 अधिकारी कर्मचारी को लगा वैक्सीन

घनश्याम साव/दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव में 100 स्टांफ को आज कोरोना वैक्सीन का टीका पुराना नगर पंचायत भवन में लगाया गया जिसमें सर्व प्रथम कोरोना वैक्सीन डां सुदेश बंसोड चिकित्सा अधिकारी को लगाकर इसकी शुरुआत किया गया आज प्रमुख रूप से डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी ,डां अशोक बसोड चिकित्सा अधिकारी, घनश्याम साहू लैब टेक्नीशियन, जशवंत कोडापे लैब टेक्नीशियन,विमल जैन,विशाल खत्री फार्मासिस्ट,भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर,अम्रृता सलामे बीईटीओ, डां राकेश चंद्रा , भुनेश्वरी देवांगन स्टाफ नर्स , संतोष देशलहरे डाटा एंट्री ऑपरेटर चिरायु टीम के स्टांफ व अस्पताल के नर्स सहित अन्य कर्मचारियों को कोविड 19 वैक्सीन लगाया गया।

डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि

देश व छग के विभिन्न जिला में 16 तारिख से वैक्सीनेशन का शुभारंभ शासन प्रशासन के आदेशानुसार किया गया जिसमें 16 तारिख को राजनांदगांव, डोंगरगढ़,सोमनी में शुरूआत किया गया था अब प्रत्येक विकासखण्ड में वैक्सीनेशन का कार्ययोजना के अनुसार शुभारंभ किया जा रहा है आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव के 100 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन लगेगा उसके बाद बचें हुए कर्मचारी अधिकारी को कल लगेगा इसी तरह पुरे जिले भर में शासन प्रशासन के नियमानुसार वैक्सीनेशन लगाना निर्धारित किया जा रहा है। अभी तक कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स कहीं भी नजर नहीं आया है कोविड वैक्सीन पुरी तरह से सुरक्षित है आम जनों से सहयोग करने की अपील किया।

इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ में डां मिथलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव, डां बी एल कुमरे जिला टीकाकरण अधिकारी, हितेश पिस्दा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव, हीरा निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष डोंगरगांव, संदीप लोढ़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष ,डां रागिनी चंद्रे खंड चिकित्सा अधिकारी,डां अशोक बसोड चिकित्सा अधिकारी,डां सुदेश बंसोड चिकित्सा अधिकारी, राकेश कुर्रे बीपीएम,के पी साहू स्वास्थय सुपरवाइजर , मितानिन, पुलिस विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,स्वास्थ्य सुपरवाइजर आर एच ओ, सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।