अनिरुद्धाचार्य जी की सत्संग में जब एक मां पहुँच बतलाई अपनी व्यथा तो महाराज जी ने क्यो कहा आज से मैं भी आपका बेटा हूं !
दैनिक बालोद न्यूज़/ मां कहती है मेरा एक बेटा चार लड़की और 14 एकड़ खेत है उसके बाद भी बनी कर एक झोपड़ी नुमा मकान में रहती हूं घर से निकले तीन माह हो गए पर बेटा का एक बार भी फोन नही आया कि माँ तुम कहाँ और कैसी हो…?

बेटा प्रिंसिपल है और बच्चों को शिक्षा देते है पर खुद…?
बेटा रामायण के टीकाकार भी है जो भगवान की टिका सुना और समझा अच्छे आचरण कर भगवान के बताए मार्गो में चलने लोगों को ज्ञान देते है…?

ये मां छत्तीसगढ़ बालोद जिला गुंडरदेही तहसील के ग्राम दानिया निवासी है जो टीवी पर महाराज जी का सत्संग सुन अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के शरण मे पहुँच गए अपनी आप बीती महाराज जी को live प्रोग्राम में बतलाएँ।
आप भी सुने और समझें