बकाया बिजली बिल वसूली के लिए गए विद्युत मंडल की टीम के साथ होटल संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार, धक्का मुक्की, मारपीट करने का आरोप
दैनिक बालोद न्यूज़/जांजगीर में होटल संचालक से ढाई लाख रुपये की बकाया बिजली बिल वसूली करने गई विद्युत मंडल की टीम के साथ बदसलूकी, धक्का मुक्की और मारपीट की घटना सामने आई इस मामले में पीड़ित असिस्टेंट इंजीनियर विनय सोनी की रिपोर्ट पर आरोपी होटल संचालक के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा पहुचाने सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर जांजगीर पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल जांजगीर के अकलतरा रोड में प्रकाश राठौर हरियाली हैरिटेज नामक होटल का संचालन करता है जिसके संस्थान का लगभग ढाई लाख रुपये का बिजली बिल महीनों से बकाया है। आज उसी बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, लाइम मैन सहित शासकीय स्टाफ की टीम गई हुई थी जिस दौरान होटल संचालक ने बिजली बिल के पैसे नही होने की बात कही तब विद्युत मंडल की टीम ने नियमतः लाइन काटने की बात कही तब तैश में आकर होटल संचालक प्रकाश राठौर ने टीम के साथ अभद्र गली गलौच करते हुए, धक्का मुक्की और मारपीट की जिसके बाद असिस्टेंट इंजीनियर विनोद सोनी ने थाने पहुँच कर रिपोर्ट लिखाया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।