अस्पताल से इलाज करवाकर घर लौट रहे दो युवकों को बस ने अपने चपेट में लिया एक युवक की दर्दनाक मौत

नगर में आये दिन हो रही है इस तरह दुर्घटनाएं

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड मटिया निवासी राजेश पटेल पिता बिसंबर पटेल 19 वर्ष ने 15 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में ईलाज करने पहुंचे थे अस्पताल से वापस अपने दोस्त अक्षय यादव के साथ अपने मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स गाड़ी क्रमांक सी जी 07 ए के 2685 में अपने घर की ओर लौट रहे थे कि पुलिस थाना के सामने तिराहे चौक में बस क्रमांक 08 एम 0121 के चालक ने तेज एवम लापरवाहिक पूर्वक बस से अपनी चपेट मे ले लिया जिससे राजेश पटेल के सिर और अंदरूनी शरीर के हिस्से में गंभीर रूप से चोट लगी थी जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव ले जाकर ईलाज कराया गया लेकिन गंभीर चोट की वजह से राजनादगांव रिफर किया गया राजनादगांव जाते जाते रास्ते में राजेश पटेल ने दम तोड़ दिया घटना 15 जून को 11बजकर 30 मिनट की है मृतक राजेश पटेल 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है वे दो भाई थे जिनमे वे छोटे थे मृतक के पिता सब्जी विक्रेता थे इस घटना के बाद पटेल परिवार व गांव में मातम छाया है

मृतक के दोस्त घायल हुए

मोटर साइकिल और बस की चपेट मे आने के बाद मृतक राजेश पटेल के दोस्त अक्षय यादव भी इसी बस के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं अक्षर को दाया सिर बाया पैर एड़ी के घुटने के साथ साथ शरीर के अन्य जगह गंभीर चोट लगी है जिसे राजनादगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराया जा रहा है पुलिस ने बस चालक के खिलाफ धारा 279 337 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने साई कृपा बस सहित चालक को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *