योग अपनाएं इम्यूनिटी बढ़ाएं :- डॉ मेघराज साहू

अर्जुन्दा।

6वी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन सूर्या फाउंडेशन व नेतराम साहू योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं प्रशिक्षण संस्थान बोरगाहन, अर्जुंदा छत्तीसगढ़ प्रदेश के 27 जिलों में हर्ष के साथ फेसबुक लाइव तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों ने विश्व योग दिवस मनाया गया। कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा विश्व योग दिवस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बनाने का निर्णय लिया गया था इसलिए घर पर ही रह कर INO फेसबुक लाइव सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रोटोकॉल के माध्यम से स्कंध चालन, हलासन, भुजंगासन वृक्षासन, शवासन, मकरासन आदि योग -प्राणायाम किया गया। प्रदेश वासियों में योग के प्रति बहुत ही जागरूकता एवं उत्साह देखा गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए योग प्राकृतिक चिकित्सा सस्ती सुलभ चिकित्सा पद्धति हैं इसका उपयोग कर हम रोग रहित हो सकते हैं। नेतराम साहू योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान बोरगाहन, अर्जुंदा INO सूर्या फाउंडेशन के मार्गदर्शन से प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य करते आ रहा हैं। बच्चों को शारीरिक मानसिक और बौद्धिक रूप से विकास करने के साथ -साथ कंपटीशन एग्जाम के तैयारी के लिए कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक परीक्षा के माध्यम से स्कूल कॉलेज मे समय-समय पर निशुल्क योग प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन करते आ रहा है।


जिसमें के स्टेट कन्वेयर डॉ. छगनलाल सोनवानी, मनोज ठाकरे, डॉ मेघराज साहू, डॉ निर्मला गुप्ता,डॉ भूपेश कुमार साहू, डॉ प्रमोद नामदेव, डॉ आदित्य टंडन, डॉ त्रिभुवन सिंह, योग शिक्षक पंकज यादव, छगनलाल देशमुख, बाबूलाल, दुर्गेश साहू निरंतर निःस्वार्थ भाव अपने स्वास्थ्य की चिंता ना करते हुए सेवा दे रहे हैं।