बच्चों ने स्वयं के पैसों से पौधें खरीद कर किया वृक्षारोपण

अर्जुन्दा। प्राचीन काल से ही मानव और प्रकृति का घनिष्ठ संबंध रहा है, भोजन, वस्त्र और आवास की समस्याओं का समाधान इन वृक्षों से हुआ है, ग्रीन कमाण्डो विरेन्द्र सिंह ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण ही प्राकृतिक प्रकोपो का मुख्य कारण है इसे निजात पाने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी हैं।

डुडिया में वृक्षारोपण कार्य करते हुए बच्चे

इस पुण्य कार्य के लिए हम सब को संकल्पित होना होगा। इसी कड़ी में ग्रीन कमाण्डो की उपस्थिति में ग्राम डुड़िया के छात्र युवा मंच के वृक्ष बचाओं जागरूकता अभियान प्रभारी यशवंत टंडन, प्रभारी विनोद टंडन, सदस्यता प्रभारी संतलाल देवांगन व गांव के छोटे- छोटे बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण व जलसंरक्षण का संकल्प लिया।


इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में दामिनी, दीपिका, निकिता, ईशु, तरुण, अनमोल, गुलशन, डिगेंद्र साहू ,धर्मेंद्र, प्रवीण, जितेन्द्र, सती देशलहरे उपस्थित थे।