कोविड वैक्सीन की पहली खेप पहुची बालोद, 16 जनवरी से जिले में शुरू होगा टीकाकरण अभियान

दैनिक बालोद न्यूज़/कोविड वैक्सीन की पहली खेप 3840 डोज बालोद पहुंच गया है जिला मुख्यालय स्थित जिला स्तरीय कोल्ड स्टोरेज में इसे सुरक्षित रखा गया है। इस माह की 16 तारीख से जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा। प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय बालोद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टिका का पहला डोज लगाया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र में प्रथम दिन सौ लोगों को पहला डोज वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जायेगा। टिका लगने से पूर्व उन्हें मोबाइल से सूचित कर वैक्सीन लगाने बुलाया जाएगा। जिसके बाद नेक्स्ट डोज की जानकारी भी उन्हें मोबाइल में भेज दिया जाएगा।