अंग्रेजी शराब दुकान के सामने चाकू व कैंची दिखा कर गुंडागर्दी करते हुए डरा रहे थे ये दो लोग पुलिस ने किया गिरफतार

घटना 7 अगस्त की शाम 6 से 7 बजे के बीच की है

दैनिक बालोद न्यूज/चंदन पटेल।बालोद पुलिस ने बालोद शहर के ही दो लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। जो शहर के अंग्रेजी शराब दूकान के सामने आने वाले लोगों को चाक़ू और कैंची दिखाकर डरा रहे थे। पुलिस ने उक्त कार्रवाई यातायात शाखा में पदस्थ एएसआई सुंदर सिंह मण्डावी की सूचना पर की। जिन्होंने पुलिस को बताया कि अंग्रेजी भट्ठी के पास मेन रोड बालोद में आमजगह पर दो व्यक्ति लोगो को डरा धमका कर चाकू एवं कैची से आने जाने वाले लोगो को भयभीत कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को पकड़ा गया । घटना 7 अगस्त की शाम 6 से 7 बजे के बीच की है ।

गिरफ्तार लोगों में शैलेन्द्र पिल्ले पिता राजू पिल्ले उम्र 24 वर्ष पाण्डेयपारा बालोद और देवनारायण बघेल पिता पुनउ राम बघेल उम्र 32 वर्ष जवाहरपारा बालोद थाना व जिला बालोद शामिल हैं। दोनो के अपराध क्रमांक 325 2022 के तहत धारा 25 27 के तहत कार्यवाही किया गया जिसमे शैलेन्द्र पिल्ले के कब्जे से एक धारदार नुकीला चाकू एवं उसके साथी देवनारायण बघेल से एक कैची गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *