राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने दी सहमति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को ट्वीट कर किया धन्यवाद

दैनिक बालोद न्यूज/रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को दिया धन्यवाद है भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से 24 लाख मिट्रिक टन चावल लेने की स्वीकृति दे दी है।केंद्र सरकार को धन्यवाद कि उन्होंने हमारे अनुरोध पर विचार किया।

उम्मीद है कि पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुरूप भविष्य में और भी चावल लेने की स्वीकृति दी जाएगी।