क्यों एक पुत्र बना पिता का हत्यारा…जानने बस एक क्लिक करें दैनिक बालोद न्यूज़

दैनिक बालोद न्यूज़/जिला बालोद डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरीडीही में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को संबल से मार मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आए दिन अपनी पत्नी को गाली गलौज करता था। घटना के पूर्व भी आरोपी के पिता बेटे और बहू के सामने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसके बाद बेटे ने आवेश में आकर पिता को सब्बल से मार दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गया।

घटना बीती रात की है घटना की सूचना मिलते हैं डौंडीलोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंच मौके का मुआयना कर आरोपी अजय देवगन लगभग 30 वर्षीय को हिरासत में ले मृतक 60 वर्ष गैंदलाल देवांगन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

वही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में पूछताछ कर कारवाही में जुट गया है।

जिससे तंग आकर बेटे ने पिता द्वारा मां को गाली देने के दौरान पास रखे सब्बल को ला उससे हमला कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई।