अमेरिकन दुल्हा बैल गाड़ी के बाद अब इंजीनियर दूल्हे ने ऐसे की प्रोग्रामिंग की दो अलग-अलग दुल्हन से एक सप्ताह में रचाया ब्याह। बेवफा 2020
दैनिक बालोद न्यूज़/डेस्क
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का बहुचर्चित अमेरिकन दुल्हा 11 बैल गाड़ी शादी फिर बेवफाई का खबर पढ़ें रहें होंगे अब एक ऐसा ही
मामला खण्डवा के पांचाल परिवार का है जहाँ मोहन पांचाल की बेटी पूजा के विवाह के लिए इंदौर से नवीन बारात लेकर आया था। 2 दिसंबर को खण्डवा में धूमधाम से विवाह हुआ। इसमें वर-वधु के माता-पिता सहित तमाम करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए। पूजा आँखों में नए जीवन के सपने सजाये अपने ससुराल इंदौर भी पहुँच गई। तब तक उसे सब कुछ सामान्य लगा ,पति नवीन ने दूसरे ही दिन उसे कहा की मुझे कुछ जरुरी कार्य से भोपाल जाना है तुम भी अभी खण्डवा चले जाओ ,में वहां से तुम्हे लेने आ जाऊंगा। इधर भोपाल का कहकर नवीन महू पहुँच गया जहाँ उसने 7 दिसंबर को नंदिता जाधव से भी शादी कर ली। मामले का खुलासा इस तरह हुआ की एक व्यक्ति ऐसा था जो दोनों विवाह समारोह में शामिल हुआ। उसका दूल्हे को देखते ही माथा ठनका चूँकि उसने पांच दिन पहले ही उसे खण्डवा की शादी में दूल्हे के रूप में देखा था। शादी में उसका सूट भी वही था और हाथ में कड़ा भी वही। उसने तत्काल दूल्हा -दुल्हन का फोटो निकालकर खण्डवा में पूजा के पिता मोहन पांचाल को भेजा तो वो भी देखकर सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल नवीन के पिता से संपर्क किया तो उन्होंने इससे पूरी तरह अनजान बनते हुए यह कहा कि बेटा तो घर से भोपाल जाने का कहकर निकला है।
अब परेशान दुल्हन पूजा खण्डवा में पुलिस के पास अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने पहुंची तो पुलिस भी चकरा गई चूँकि इस तरह का यह पहला मामला उनके सामने था। नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे का कहना है कि इस मामले में पीड़िता को पहले न्यायालय में परिवाद पेश करना होगा उसके बाद ही हिन्दू विवाह अधिनियम या धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज़ हो सकेगा।
इधर इस मामले का खुलासा होते ही दूल्हा लापता हो गया है और उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है। उसने ऐसा क्यों किया यह तो उसके सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इधर महू की नंदिता के परिजनों का कहना है कि नवीन के साथ उनके बेटी की शादी तो पहले से ही तय थी ,इसकी विवाह पत्रिका भी दो माह पूर्व ही छप चुकी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवीन की पहली शादी की जानकारी मिलने के बाद क्या वे भी नवीन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज़ करवायेंगे ?