छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के दिग्गज नेता जो राष्ट्रीय पद तक पहुंचने वाले मोतीलाल वोरा का आज अकास्मिक निधन हो गया
दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ की राजनीति के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा अब नहीं रहे। 93 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले बाबूजी ने एक पत्रकार के तौर पर अपनी जिंदगी शुरू की थी। पत्रकार से लेकर पार्षद फिर विधायक, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ संगठन के शीर्ष पदों कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तक पहुंचे मोतीलाल वोरा की राजनीति में एक अलग दबदबा रहा। वरिष्ठ नेता बोरा जी के जाने से कांग्रेस पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है ।