बालोद जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आदित्य दुबे को अहम जिम्मेदारी दी गयी
दैनिक बालोद न्यूज।छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक एवम छत्तीशगढ़ के प्रभारी के.के शास्त्री की अनुशंसा पर प्रदेश युवक कांग्रेस के सोशल मीडिया के चैयरमेन अनूप वर्मा के द्वारा बालोद जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता को अहम जिम्मेदारी दी गयी जिमसें बालोद से आदित्य कुमार दुबे को जिला संयोजक की अहम जिमेदारी दी गयी । पहले ये युवा कांग्रेस बालोद ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर भी थे। इस युवा की सोशल मीडिया में सक्रियता को देखते हुए इनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसके लिए बालोद जिले के सभी वरिष्ठ कॉंग्रेस जनो ने व इनके मित्रों ने इन्हें बधाई दी है ।