वाह रे छलिया अमेरिकन दुल्हा बैल गाड़ी में बैठ कर आये और लोगों के बीच में लोक संस्कृति के बारे में बोलकर मन लुभाये, अब जेल में बैठकर चक्की पिसना ……
दैनिक बालोद न्यूज़/राजनांदगांव।पांच दिन पूर्व 9 तारीख को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को लोगों के जहन में ताजा कर कर बैलगाड़ी से बारात जाने को लेकर सुर्खियों में छाए अमेरिकन बाबू पहले ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता निकले।
दरअसल बॉलीवुड पिक्चरों में तो आपने कई NRI बाबू का किरदार निभाते हिरोज को देखें होंगे जो विदेश में रहकर अपने देश शादी करने पहुँचते है। और जब शादी संपन्न हो जाता तो पता चलता है कि वो पहले ही शादीशुदा है। लेकिन आज हम आपका बॉलीवुड की नहीं बल्कि असल जिंदगी में ऐसे अमेरिकन बाबू के बारे में बताने जा रहे हैं। जो शादीशुदा व दो बच्चे के पिता होने के बाद भी अमेरिका से अपनी शादी करने गांव पहुंच एक शहीद की बहन छलपूर्वक शादी रचाया। जब दुल्हन के परिजनों को दूल्हा बने युवक पहले ही शादीशुदा और दो बच्चे के पिता होने की भनक लगी तो उनके पैरों तले जमी खिसक गया।
जानकारी मिलते ही पीड़िता द्वारा इसकी रिपोर्ट थाना डोगरगांव में कराई गई जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।पीड़िता ने थाना डोंगरगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अर्जुनी निवासी शैलेंद्र साहू,पिता हीरालाल साहू,जो पीड़िता के परिवार को अमेरिका में नौकरी करना व कुंवारा होना बताया था, जिस पर परिवार की रजामंदी से 9 दिसंबर को पीड़िता की शादी सामाजिक रीति- रिवाज से आरोपी शैलेंद्र साहू के साथ संपन्न हुई।
शादी के 2 दिन बाद पीड़िता व उसके परिवार को जानकारी मिली कि आरोपी पहले से शादीशुदा है तथा उसके दो बच्चे हैं।तत्पश्चात पीड़िता द्वारा थाना डोंगरगांव में रिपोर्ट करने पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्र . 294/2020 धारा 498 – ए , 418 , 420 , 494 , 376 , 34 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।डी . श्रवण, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, जयप्रकाश बढ़ई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डोंगरगढ़, घनश्याम कामड़े , एसडीओपी अं.चौकी के मार्गदर्शन में निरीक्षक के.पी.मरकाम थाना प्रभारी डोंगरगांव व स्टाफ द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी शैलेंद्र साहू तथा अन्य आरोपियों घनश्याम साहू, हीरालाल साहू,श्रीमती हेमवती साहू , साकिन अर्जुनी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।