बड़ी खबर- बालोद शहर से फिर मिले 4 कोरोना के मरीज तो अन्य गांवों से भी केस आए सामने, कहीं शिक्षक तो कहीं बच्चे भी हुए शिकार, पढ़िए पूरी खबर
बालोद। बालोद शहर से एक बार फिर कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। इस बार मरार पारा बालोद से एक, सिंचाई कॉलोनी बालोद से एक और सदर बाजार बालोद से 2 मरीज मिले हैं। पड़ोसी ग्राम जुंगेरा से एक मरीज मिला है। पूर्व में बालोद शहर के भीतर जो मरीज मिले थे उन्हीं के प्राइमरी संपर्क में आने के कारण नए मरीज मिल रहे हैं। गुंडरदेही ब्लॉक में ग्राम खल्लारी, मुंदेरा, लिमोरा, दनिया से भी मरीज मिले हैं। तो दल्ली राजहरा के वार्ड 26 से भी 12 साल की एक बच्ची कोरोना की शिकार हो गई है। गुरूर ब्लॉक से कोलिहा मार से एक मरीज मिला है।
गुंडरदेही क्षेत्र से सिकोसा , भाटा गांव तो ग्राम कलँगपुर से एक शिक्षक भी कोरोना का शिकार हुआ है। जो हायर सेकेंडरी स्कूल तवेरा में पदस्थ है।