आज जिले में कोरोना पाज़िटिव का आंकड़े कितने आये ? पढ़ें दैनिक बालोद न्यूज

दैनिक बालोद न्यूज/आज जिले में कोरोना पाज़िटिव की संख्या 65 है वहीं स्वस्थ्य होकर 68 लोगों का डिस्चार्ज हुआ है अब तक जिले में कोरोना से 64 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जिले में एक्टिव केस की संख्या 943 है वहीं जिले में अब तक कोरोना से 7512 लोग संक्रमित हो चुके हैं। विकासखण्ड अनुसार आज का कोरोना रिपोर्ट बालोद 14, डौंडी13, डौंडीलोहारा09 गुरूर 15, गुंडरदेही 14 है बाकी रिपोर्ट के लिए देखे आज के मेडिकल बुलेटिन 👇👇