दो पत्नी धारी पति ने एक पत्नी की हसिया से गला रेत कर दी हत्या, पत्नी के भाई की कलाई भी काटी, एक की मौत, एक गंभीर

आरोपी पति

बालोद/डौंडीलोहारा। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम फरद फोड़ में कुछ घंटे पहले हत्या का मामला सामने आया है। दो पत्नी रखने वाले एक आरोपी पति वीरेंद्र ठाकुर ने अपनी एक पत्नी सरिता बाई की हसिया से गला रेत कर हत्या कर दी है तो वही बीच बचाव के लिए सामने आए अपनी पत्नी के भाई की कलाई भी बेदर्दी से काट दी है। जिससे काफी खून बह रहा है। ग्रामीणों की मदद से उन्हें देवरी अस्पताल पहुंचाया गया। देवरी टीआई का कहना है कि अभी जांच चल रही है। पत्नी की मौत हो चुकी है। हत्या की वजह क्या है अभी खुलासा नहीं हुआ है। तो वही इस हत्या के मामले से क्षेत्र में सनसनी भी फैल गई है तो बड़ी संख्या में लोग अस्पताल भी पहुंच गए हैं। तो इधर बताया जा रहा है कि आरोपी पति हत्या केेेे बाद गांव से फरार हो गया है जिसेेेे पुलिस ढूंढ रही है।