एक बेटी ने विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता के लिए ये कदम उठाया
दैनिक बालोद न्यूज/01 दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर हर जगह अलग अलग तरीके से लोगों को जागरूक किया जाता है उसीक्रम में बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम डुड़िया की बेटी कु.दीपिका देशलहरे ने 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अपने घर पर एड्स जागरूकता व एच.आई.वी. वायरस से बचाव व सावधानी से सम्बन्धित रंगोली बनाकर लोगों को एड्स (एच.आई.वी.) वायरस के फैलने से बचने के प्रति लोगों को जागरूक व एड्स वायरस से बचने का संदेश दिया।