मड़ाई मेला आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी ने क्या आदेश निकाला और क्या क्या पालन करना है नियम के अंतर्गत…..

दैनिक बालोद न्यूज/डोंगरगांव।हितेश पिस्दा अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव के द्वारा विकासखंड के अंतर्गत होने वाले मड़ाई मेला आयोजन के संबंध में एक आदेश 27 नवंबर को निकाला गया है जिसमें कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले मड़ाई मेला पर प्रतिबंध लगाया है।

साथ ही श्रृध्दालू गण पूजा पाठ कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस मास्क का उपयोग करते हैं करने का आदेश जारी किया है इसके साथ ही आदेश में साफ शब्दों में कहा गया है कि किसी भी प्रकार गांव स्तर पर मड़ाई मेला का आयोजन करना सक्त मना किया गया है अगर किसी भी प्रकार निर्देशो की अवहेलना करता है तो भारतीय दंड संहिता धारा 188 के तहत आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा।