छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया सरकार में परदेसिया के राज, अइसन में छत्तीसगढ़िया मन सरकार ले पूछथे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया के कब आहि राज..?
दैनिक बालोद न्यूज/छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य और अपने आपको राज्यमंत्री की दर्जा प्राप्त बतलाने वाली कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह यूपी एसटीएफ के गिरफ्त में आने से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है. पार्टी के ही नेता कल्पना सिंह की नियुक्ति में अनभिज्ञता जाहिर कर उपेक्षित महसूस करने लगे हैं।
क्या है पूरा मामला देखे एक रिपोट
दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट में 2019 से फरार चल रहें प्रशांत सिंह पर 13 से अधिक मामले दर्ज है और 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था. जिन्हें बीते दिनों यूपी एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया. पति एसटीएफ के गिरफ्त में आते ही पत्नी समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य कल्पना सिंह उन्हें फसाने की आशंका जता अपने आपको छत्तीसगढ़ राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त होने की बात मीडिया में बयान दिया. जिससे छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति गरमा गई।
मामले में जब दैनिक बालोद न्यूज़ ने महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया से सवाल कि तो मंत्री ने सदस्य होने की बात स्वीकार करते हुए राज्य मंत्री ने समाज कल्याण बोर्ड में 9 सदस्य होने की बात कहते हुए 1 सदस्य के नाम फाइनल कर बाकी सदस्य के नाम से शेष होने व अध्यक्ष नियुक्ति नहीं होने की बात करते हुए कल्पना सिंह को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने के बात एक सिरे से खारिज कर दिया।
मीडिया रिपोट की मुताबिक कल्पना सिंह को दन्तेवाड़ा में एक सरकारी बंगला भी एलार्ट है. जिसे मंत्री अनिला भेड़िया एक सिरे से खारिज की करते हुए उनके नाम से कोई सरकारी बंगला एलार्ट नही होने की बात कही. वही दन्तेवाड़ा में कल्पना सिंह के दीपावली बधाई की जगे जगे लगे होर्डिंग और उसमें लिखी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त. हर किसी के लिए चर्चा का विषय बना है।
इधर कल्पना सिंह की नियुक्ति और पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के ही कांग्रेसी नेता छविंद्र कर्मा अनिभिज्ञता जाहिर कर उपेक्षित महसुस करते नजर आ रहें.।
बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया जिसे बिना गँवाए भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे।
राजनीतिक गलियारें में चर्चाएं शुरू हो गई है की कल्पना सिंह को राज्यमंत्री का दर्जा वा सरकारी बंगला एलार्ट होने की बात मंत्री प्रदेश की जनता व मीडिया को गुमराह कर रही या उन्हें कोई और गुमराह कर रहें है।
बहरहाल छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियो की सरकार कहलाने वाली भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में नियुक्ति बाहरियों की जा रही है तो अब उन्हें उन्हीं के पार्टी में सालों से जुड़े कांग्रेसियों को सवाल पूछने की जरूरत है कि छत्तीसगढ़ियो को सम्मान के बदले बाहरी को सम्मान क्यों……..