महाकुंभ प्रयागराज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर पहुंचे जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू
पर्यावरण प्रेमी अपने हाथों में रखें तख्ती के माध्यम से महाकुंभ में बालोद जिले का परचम लहराया
दैनिक बालोद न्यूज/बालोद। महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से हो गया है जिसमें डुबकी लगाने के लिए इस वर्ष लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज राज पहुंचने का अनुमानित है वहीं 13 जनवरी को शुभारंभ होने के बाद भारतवर्ष के लाखों संत महात्माओं सहित श्रद्धालु गंगा नदी में डुबकी लगाकर इस महाकुंभ का आगाज किया वहीं इस महाकुंभ प्रयागराज में भारत के बड़े बड़े तपस्वी संत महात्माओं के समागम के साथ भागेदारी के लिए भारत के साथ साथ विदेशी श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं इसी क्रम में बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू अपने मित्र हेमलाल साहू (रिटायर्ड आर्मी) और चंदन साहू (शिक्षक)के साथ प्रयागराज पहुंच कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हाथों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिखा हुआ तख्ती व सिर पर कागज का टोपीनुमा स्लोगन लेखन करके पीछे पीट पर आक्सीजन नुमा डिब्बा लटकाकर जिसमें बेल का पौधा रखा हुआ था व आक्सीजन मास्क मुंह नाक में लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्लोगन लेखन में लिखा है सांसें हों रहीं हैं कम आओ पेड़ लगाए हम व जागोगे तुम जागेगा भारत स्वच्छ वायु पायेगा भारत महाकुंभ 2025 लिखकर प्रयागराज पहुंचे महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को अपने और आकर्षित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है वहीं महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं के द्वारा फोटोग्राफी व विडियो बनाकर अपने मोबाइल फोन पर सुरक्षित करते रहे।
इस पहल के लिए भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने बताया कि
इस महाकुंभ मेला में लाखों करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच कर डुबकी लगाने पहुंचे रहें हैं उन सबको पर्यावरण संरक्षण को संदेश देते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना था लगातार पिछले कुछ वर्षों से घने जंगलों का अंधाधुंध कटाई हो रही है व पर्यावरण को दोहण कर रहे हैं ऐसे में ग्लोबल वार्मिंग बहुत बड़ा हमारे लिए आने वाले समय में बहुत बड़ा खतरा बनकर विनाश के ओर ले जा सकता है वहीं पिछले चार वर्षों में कोरोना काल में लाखों लोग आक्सीजन की कमी के वजह से जान गवाए ऐसे नौबत कभी न आये इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होना चाहिए पर्यावरण प्रेमी ने बताया कि इस तरह का पहल करने के लिए इसे बड़ा स्थान कहीं और नहीं मिल पायेगा इसलिए जागरूकता के लिए महाकुंभ को चुना है इसके पहले भी इस तरह का पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश छत्तीसगढ़ के बालोद दुर्ग भिलाई राजनांदगांव रायपुर के अलावा महानगर नागपुर मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में पहुंच कर संदेश दे चुके है।
भोज साहू पर्यावरण प्रेमी वर्ष 2011 से पर्यावरण संरक्षण के दिशा में काम कर रहे हैं
भोज साहू पर्यावरण प्रेमी लगभग 14 वर्षों से इस तरह का अनेकों जागरूकता अभियान व नवाचार पद्धति उपयोग कर आ रहे हैं जिसमें पौधारोपण,सीड बाल बनाकर निशुल्क वितरण करना बीज एकट्ठा करके निशुल्क आम जनों को बांटना व मतदान जागरूकता, रक्तदान शिविर, नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना, निशुल्क सैनिटरी नैपकिन जागरूकता,हेलमेट जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, रक्षाबंधन पर राखी बनाकर विभिन्न जागरूकता संदेश देना, मेडिसिन बैंक चलाकर जरुरत मंदों को निःशुल्क मेडिसिन उपलब्ध करवाना कम पानी से पौधों को सिंचाई करने के लिए मटका टपक विधि, वेस्ट मटेरियल से ड्रीप सिस्टम से पानी सिंचाई व गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करना सहित अनेकों अभियान चलाते आ रहें हैं।