मां की भक्ति या चुनावी स्टंट

यूट्यूब पर देखें पूरी खबर

बालोद।छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है और नेता तरह-तरह की कवायद कर वोटरों को अपने प्रत्याशी के पक्ष में रिझाने में लगे हुए हैं.

मुख्य मुकाबला

चुनावी दंगल में जनता जोगी कांग्रेश प्रत्याशी चुनाव मैदान से बाहर होने के बाद प्रमुख रूप से कांग्रेस व भाजपा आमने सामने नजर आ रहे हैं. जहां पार्टी प्रत्याशी को जिताने दोनों ही पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक कार्यकर्ता व नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दे प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना हर संभव प्रयास कर रहें है.

खप्पर लिए नृत्य करते संसदीय सचिव

मां की आराधना के साथ चुनाव प्रचार प्रसार

आदिशक्ति मां दुर्गा के नवरात्रि पर्व में शनिवार को अष्टमी के दिन संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद मरवाही उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में प्रचार करने चंगेरी गांव पहुंचे. जहां वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार अष्टमी के दिन होने वाले मां काली स्तुति पूजन कार्यक्रम में शिरकत कर हाथों में खप्पर ले जमकर माता के भक्ति में नृत्य किए और छत्तीसगढ़ सहित देश की खुशहाली के लिए माँ से आशीर्वाद की कामना की।

चुनावी प्रचार में निषाद

भक्ति या स्टंट

वही खप्पर नृत्य को लेकर कई लोग इसे चुनावी स्टंट बतलाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की बात भी कह रहे हैं. अब यह तो आपको सोचना है की यह मां के भक्ति है यह चुनावी स्टंट।

ऐसे हैं कुंवर सिंह निषाद

दरअसल आपको बतला दे की संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद कला संस्कृति से जुड़ा एक कलाकर है, जो राजनीति से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी कला का जौहर दिखा चुके हैं. यही वजह है कि मनमोहक धुन कानों में पढ़ने के बाद वे अपने आप को रोक नहीं पाते और समय-समय पर हमें उनका कला से जुड़े अलग रंग देखने को मिल जाता है।