15 दिनों में दूसरी बार रूपेश उर्फ पिंटू गायकवाड़ निवासी देवरी (ख) के उपर 151 व 102 की कार्यवाही गुन्डरदेही पुलिस ने की
बालोद/गुंडरदेही। लगातार अवैध रेत परिवहन करने की शिकायत पर रेड कार्यवाही कर रूपेश उर्फ पिंटू गायकवाड़ निवासी देवरी ख से खप्परवड़ा नहर पार पर एक ट्रैक्टर नीले रंग का बिना नम्बर का रेत सहित धारा 102 के तहत जप्ती कर खनिज विभाग अग्रीम कार्यवाही हेतु भेजी गई। ग्रामीणों से लगातार आ रही शिकायत के चलते पूर्व में भी अवैध परिवहन के मामले में उक्त व्यक्ति से ट्रेक्टर जप्ती कर खनिज विभाग भेजा जा चुका है ।शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पृथक से धारा 151 की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही रूपेश उर्फ पिंटू गायकवाड़ निवासी देवरी (ख) पर की गई है।