कोरोना से बचाव हेतु साहू समाज का जगह जगह जागरूकता बैठक

तहसील साहू संघ डोंगरगांव का पहल ,आगामी 6 माह तक नहीं होंगे सामाजिक चुनाव

डोंगरगांव। तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू के नेतृत्व में तहसील के सभी 8 परिक्षेत्र में बैठक संपन्न हुआ, जिसमें वर्तमान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी समाज के पार, ग्राम,मंडल व तहसील ईकाई को दी गई । कोरोना से बचाव के लिए शासन के गाईडलाईन का पालन करने, अपने आसपास कोरोना पाजिटिव आने पर उनके परिवार के साथ सहानुभूतिपूर्वक उनकी हरसंभव मदद करने को कहा गया । जिन ईकाई का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है उनका कार्यकाल कोरोना संक्रमण के कारण आगामी 6माह के लिए स्थगित कर दिया गया है ।

युवक युवती परिचय सम्मलेन 6 दिसम्बर को

आगामी 6 दिसम्बर को युवक युवती परिचय सम्मलेन की जानकारी बैठक में दी गई तथा अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता की अपील की गई ।प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार प्रति परिवार प्रतिवर्ष दिए जाने वाले संबद्धता शुल्क की समीक्षा की गई अधिकांशतः ग्राम से राशि प्राप्त हो चुकी है,जिन ग्राम व परिवार का शेष है उन्हे 31 अक्टूबर के पूर्व संबंधित ईकाई में जमा करने का निर्देश दिया गया ।


तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू के नेतृत्व में आयोजित बैठकों में सचिव हेमंत साहू, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, सहसचिव सुरेन्द्र साहू, अंकेक्षक दौवा राम साहू, जिला उपकोषाध्यक्ष भुवाल साहू, प्रशासनिक सचिव दयालू साहू,मंडल अध्यक्ष तुमडीबोड हेमसिंग साहू, को बैठक प्रभारी नियुक्त किया जिसमें मंडल अध्यक्ष व सचिव गण चेतन दास साहू व हिरदे राम साहू घोरदा, सुन्दर लाल साहू व खुमान साहू खुज्जी, शिवराम साहू व कृष्ण कुमार साहू कोकपुर, बरातू राम साहू व के डी साहू अमलीडीह, राधेश्याम साहू व सी एल हिरवानी दिवानभेडी, हेमसिंह साहू व हेमंत साहू तुमडीबोड, गणेश साहू व सनत साहू किरगी , श्रीमती इन्दु साहू व विमल साहू डोंगरगांव नगर ने सहभागिता निभाई । यह जानकारी तहसील साहू संघ डोंगरगांव के मिडिया प्रभारी घनश्याम साव ने दी ।