आईपीएल में जोर शोर से ऑनलाइन चल रहा सट्टेबाजी का खेल, पुलिस गिरफ्त में आया बुकी…?
बालोद/राजनांदगांव। देश में इन दिनों आईपीएल चालू होने से क्रिकेट मैच के शौकीन लोगों को सिर चढ़ बोल रहे। क्रिकेट के शौकीन कोरोना के चलते अपने घरों में या यार दोस्तों के साथ अलग व्यवस्था बना मैच का आनंद उठा रहे। तो वही सट्टेबाजी के कारोबार में संलिप्त बुकी आईपीएल मैच में सट्टा का खेल चला मोटी चौड़ी रकम हेराफेरी कर रहे।
ऐसा ही मामला राजनांदगांव से सामने आया है। जहां आईपीएल में मोबाईल से सट्टा का खेल चला रहें खिलाड़ी राजा उर्फ (नवरतन) जैन बुकी को देर रात्रि राजनांदगांव पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 2 लाख 3 हजार नगद के साथ आरोपी के पास से आईपीएल में करोड़ों के लेनदेन की हिसाब भी बरामद किए है। वही इस सट्टेबाजी की खेल संलिप्त एक आरोपी फरार हो जाने की जानकारी मिली है। जिन्हें राजनांदगांव पुलिस की टीम लगातार खोजबीन कर रही है।
