आखिर इस गांव के लोग क्यो कर रहे हैं धरना प्रर्दशन

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत कल्याणपुर में ग्राम के ही निवासी राधेलाल कँवर और धर्मपाल खोब्रागढ़े के द्वारा गांव की भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप सामने आया है जिसके विरोध में ग्राम से उपसरपंच अनिल गायकवाड के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।


डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में गांव के ही निवासी राधेलाल कँवर पिता बिसौवा कँवर के द्वारा 16 डिसमिल जमीन पर एवं धर्मपाल खोब्रागढ़े ने 63 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। दोनों अंतिक्रमणकारियो के खिलाफ गावँ वालो ने वर्ष 2016 में तहसील न्यायलय में प्रकरण भी दर्ज कराया है । गांव वालों को कहना है कि धर्मपाल के भाई सत्यपाल वकालत व्यवसाय जुड़े होने के कारण एवं अपनी पहुंच और पावर का इस्तेमाल करते हुए अंतिक्रमणकारियो का अधिकारियो से मिलीभगत होने से जानबूझकर तहसील न्यायलय में प्रकरण के निराकरण में लंबित किया जाना प्रतीत हो रहा है ।


उपसरपंच अनिल गायकवाड़ के नेतृत्व में गांव वालों ने अतिक्रमण हटाने का भरसक प्रयास पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है

इसी सन्दर्भ में आज कल्याणपुर पूल के समीप एक दिवसीय सांकेतिक धरना का प्रदर्शन किया गया ।
अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से इस वर्ष सितंबर माह में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया । किन्तु तहसीलदार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस गांव वालों क्षुब्ध होकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कल्याणपुर पूल के पास रोड के किनारे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया । उपसरपंच अनिल गायकवाड ने साफ़ शब्दो में कहा है कि यदि प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।