जनसहयोग से नगर में 50 बेड वाले नये कोविड केयर सेन्टर का हुआ शुभारंभ

विधायक दलेश्वर साहू ने किया शुभारंभ

घनश्याम साव/डोंगरगांव।नगर सहित क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखकर नगर में जनसहयोग से एक नवीन कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ किया गया है। इसमें 50 लोगों के रहने, खाने सहित मनोरंजन आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। इसका शुभारंभ आज क्षेत्रीय विधायक तथा राज्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
नवीन कोविड केयर सेन्टर हेतु आमजनता, व्यापारियों तथा समाजसेवियों से सहयोग के मुख्य सूत्रधार रहे नपं अध्यक्ष हीरा निषाद ने बताया कि वर्तमान में शासकीय स्तर पर एक कोविड सेन्टर आदिवासी बालक हॉस्टल में संचालित हो रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर कुछ दिनों से एक और कोविड सेन्टर की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस हेतु विधायक श्री साहू से परामर्श लेने के बाद उन्होनें वर्तमान कोविड सेन्टर के बाजू में ही स्थित नवनिर्मित वृद्धाश्रम के भवन को उपलब्ध कराये, जिसके बाद यहां पर नगर के दानदाताओं, व्यापारियों तथा आमलोगों के सहयोग से विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की।


शुभारंभ अवसर पर कोविड सेन्टर का निरीक्षण करते हुए विधायक श्री साहू ने व्यवस्था की जमकर तारीफ की

और यहां पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने वाले दानदाताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक वर्मा चौकी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलीराम साहू, नपं अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, पूर्व पार्षद अरूण जैन, पार्षद दीपक देवांगन, प्रियंक जैन, पूर्व पार्षद हेमंत चोपड़ा, दीपक शर्मा, श्रद्धा बोहरा, पिंकी लोढ़ा, प्रभारी बीएमओ अशोक बंसोड़, तहसीलदार शिवकुमार कंवर, नगर पंचायत सीएमओ अनुभव सिंग, जनपद सीईओ संतराम रावटे, टीआई केपी मरकाम, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर केपी साव सहित बड़ी संख्या में दानदाता उपस्थित थे।


शुभारंभ और निरीक्षण के बाद विधायक ने कोविड सेन्टर की चाबी प्रभारी बीएमओ डॉ. अशोक बंसोड़ को सौंपी


कोविड सेन्टर के लिए सहयोग के लिए बढ़े हाथ


नवीन कोविड सेन्टर के लिए सामग्री सहित नगद धनराशि दान देने वाले में प्रमुख रूप से अनिल टावरी, दिनेश नखत, श्यामू जैन, शीतल लोढ़ा, अप्पू अग्रवाल, सतीश जैन, रत्नेश जैन, हेमंत चोपड़ा, चंकी जैन, योगेश शाह, नीरज सोनी, छोटू साहू, स्वप्निल जैन, राजकुमार गुप्ता, सुनील टावरी, पवन ठाकुर, ज्ञानचंद उर्फ बल्लू लोढ़ा, भानू यादव सहित शिक्षक संघ, नेकी की दुकान महिला समूह, श्रीरामदेव बाबा उत्सव समिति सहित अनेक लोग शामिल हैं।