बालोद जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार में फिर सब्जी व्यापारियों में आक्रोश ।
बालोद। बालोद जिला मुख्यालय स्थित बुधवारी बाजार में सब्जी मंडी व फूटकर व्यापारियों में बुधवारी बाजार दूसरी जगह ले जाने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। बुधवारी बाजार के अध्यक्ष केके देवांगन व्यापारियों ने बालोद नगर पालिका व प्रशासन आरोप लगाते हुए कहाँ की सप्ताहिक बाजार को बुधवारी बाजार से हटा बुढ़ापारा में लगाना चाहते हैं, ऐसे में फुटकर व मंडी सब्जी व्यापारियों को अधिक दूरी के साथ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सब्जी खरीदने पहुँचने छोटे बच्चों व महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिससे व्यापारियों के व्यापार में इसका असर पड़ेगा। इसलिए प्रशासन से उनकी मांग हैं कि उन्हें पुराने स्थल बुधवारी बाजार पर ही सब्जी मंडी व बाजार लगाने दिया जाए।
गौरतलब है कि 30 सितंबर को भी बालोद जिला मुख्यालय के सभी व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए इकट्ठा हुए थे जिस पर अनुविभागीय अधिकारी सिली थॉमस व तहसीलदार के साथ 30 सितंबर को व्यापारियों की बैठक हुई थी।
अनुविभागीय अधिकारी सिली थॉमस का कहना की रविवार व बुधवार को बाजार में गांव से ग्राहक पहुचने के कारण अत्यधिक भीड़ हो जाता है जिसे देखते हुए 30 सितंबर को व्यापारियों के साथ चर्चा गई थी। व्यापारियों ने सप्ताह में 2 दिन रविवार व बुधवार को बुढ़ापारा बाजार लगाने सहमति दी थी। लेकिन आज सब्जी मंडी व फुटकर व्यापारी द्वारा इसका विरोध किया। विरोध कर रहे व्यापारियों से एक बार चर्चा कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा नही होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।