कुदरत का करिश्मा, यह महज एक संयोग

राजनांदगांव ।नगर निगम म्युनिस्पिल स्कूल ग्राउंड स्थित गांधी सभागार में शुक्रवार 2 अक्टूबर को 26 वर्षीय महिला महेश्वरी वर्मा 26 वर्षीय को खैरागढ़ के मुरेठी नवागांव से अपने परिजन के साथ कोरोना जांच कराने पहुचे थे। जहां सैम्पल लेने दौरान अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसे देख मौजूद डॉ. रौशन कुमार, डॉ. संदीप कुमार स्टाफ नर्स अंजली और योगिता ने सैम्पलिंग कराने मौजूद लोगों को सभागार से बाहर भेज महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई। जहां महिला ने खूबसूरत एक बालक को जन्म दिया। बच्चे की किलकारी सुन उनके परिजन सहित मौजूद सभी बेहद उत्साहित है।


बच्चे के जन्म लेते ही सब के बीच से एक आवाज आई गांधीजी आ गए


दरअसल राजनांदगांव नगर निगम म्युनिस्पिल स्कूल ग्राउंड स्थित गांधी सभागार को कोरोना सैंपल जांच सेंटर बनाया गया। महिला महेश्वरी वर्मा अपने परिजन के साथ खैरागढ़ से इस सेंटर में अपनी करोना जांच कराने पहुंची थी। जहां शुक्रवार 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन प्रसव पीड़ा होने पर गांधी सभागार में ही एक खूबसूरत बालक को जन्म दिया। जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों की कोरोना जांच की गई, जिसमें बच्चा की रिपोर्ट निगेटिव व मां की पॉज़िटिव आई। गांधी सभागार में डिलीवरी कराने की खबर मिलने के बाद तत्काल सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी मौके पर पहुंच जच्चा और बच्चा हाल जान खुशी जाहिर की है।