आज से नगर अनलॉक, रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
डोंगरगांव। लगभग एक पखवाड़े बाद आज रविवार से नगर को पूरी तरह से अनलॉक घोषित किया गया है। अब नगर की सभी दुकानें सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक खुली रहेंगी। इस आशय का आदेश एसडीएम के निर्देश के बाद सीएमओ नगर पंचायत द्वारा आज सायं जारी किया गया है।
अनलॉक घोषित किये जाने के बाद भी नागरिकों सहित दुकानदारों को कोविड 19 के अनुसार कुछ शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी दुकानदारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में हाथ धोने के सामानों की उपलब्धता के साथ दूरी का पालन करवाना होगा।
आदेश में शासन के नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई है
विदित हो कि नगर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विगत 18 सितंबर से दोपहर 02 बजे के बाद से पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था। जिसमें बदलाव करते हुए आज से छूट दी गई है। नगर पंचायत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पृथक से कंटेनमेंट जोन घोषित किये जाने पर उन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन हेतु जारी शासन के निर्देशों और प्रतिबंध का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा। ।