युवाओं ने पौधारोपण कर दी विनम्र श्रद्धांजलि

अर्जुंदा। देश की आजादी के लिए प्राण गंवाने वाले तथा अपनी गांव की माटी का गौरव बढ़ाने वाले सपूतों को ग्राम टिकरी के नव युवकों ने रचनात्मक कार्यों के माध्यम से पौधारोपण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की विदित हो कि 28 सितंबर का दिन शहीद भगत सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है तथा ग्राम टिकरी के गौरव जनकवि कोदूराम दलित जी की 53 पुण्यतिथि व गांव के होनहार युवक स्वर्गीय प्रदुमन विश्वकर्मा की पांचवी पुण्यतिथि पर ग्राम के नव युवकों द्वारा 28 पौधों का रोपण कर तथा उसे सहेजने का संकल्प लेकर हरदेव लाल प्रांगण में श्रमदान कर ग्राम के गौरव को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की युवाओं द्वारा 28 पौधरोपण जिसमें पीपल वट वृक्ष गुलमोहर अशोक तथा पाम के पौधे रोपित कर इस दिन को यादगार बनाने का संकल्प लिया तथा उसकी सुरक्षा सहित देखरेख कर उसे बड़ा करने में अपनी जिम्मेदारी दी युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष दलित जी की स्मृति में अनेक आयोजन किए जाते थे परंतु करो ना महामारी के चलते इस वर्ष आयोजन को प्रकृति संरक्षण के रूप में मनाने का प्रयास किया जिसमें पूर्व सरपंच रितेश देवांगन, ढालु विश्वकर्मा, भुवन सिन्हा,अरुण साहू, राजू देशमुख, डामन साहू, डुलेष डरसेना, दिगेंद्र साहू, वामन,साहू,रेख लाल साहू, कुलदीप साहू, बलराम, उपस्थित रहे।