छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना, एक पिता ने अपने दो साल के पुत्र व 4 साल की पुत्री को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिलाया फिर स्वयं फांसी के फंदे पर झूल गया ,सुसाइड नोट में ये उल्लेख किया है
छः पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है , आन लाइन गेम खेलने का लत बताया है मौत का कारण
दैनिक बालोद न्यूज/डेस्क।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है एक कारोबारी ने पहले तो अपने दोनों बच्चों को कुरकुरे में जहर दे दिया और फिर खुद भी फांसी से झूल गया। शहर के युवा व्यवसायी ने अपनी 4 साल की पुत्री व दो साल के पुत्र को खजानी में जहर मिलाकर खिला दिया और खुद घर के हॉल में फांसी लगा ली। वारदात से पहले उसने अपनी पत्नी और साले को बाजार भेजा और खौफनाक कदम उठा लिया। पत्नी व साले जब घर लौटे तो उन्होंने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
अंबिकापुर के गोधनपुर स्थित सुदीप इंटरप्राइजेज के संचालक सुदीप मिश्रा 40 वर्ष ने वसुंधरा कालोनी स्थित घर में मासूम पुत्र व पुत्री को जहर देकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना में आठ साल की बेटी सृष्टि की भी मौत हो गई है। डेढ़ साल के बेटे कृषय को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटनास्थल से पुलिस को छह पेज का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवा व्यवसायी ने पारिवारिक कारणों से मानसिक अवसाद को घटना की वजह बताई है। साथ ही सुसाइड नोट में उल्लेख है कि वह बीत फरवरी माह में आनलाइन तीन पत्ती गेम में साढ़े चार लाख रुपये हार चुका था। इससे वह और अधिक तनाव में चल रहा था।
दरवाजा तोड़कर घर के अंदर हुए दाखिल पड़ोसी की मदद से
बाजार से जब व्यवसायी की पत्नी व साला घर लौटे तब भीतर से दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मशक्कत के बाद पड़ोसियों की मदद से उन्होंने दरवाजा खुलवाकर भीतर प्रवेश किया तो नजारा देखकर उनका दिल दहल गया। दोनों बच्चे हॉल में ही फर्श पर बेसुध पड़े थे। पास में ही कुरकुरे भी पड़ा हुआ था। वहीं व्यवसायी हॉल में ही फंदे पर लटका हुआ था। सभी ने मिलकर व्यवसायी को फंदे से उतारा और सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने व्यवसायी व उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम पुत्र अभी आईसीयू में भर्ती है।