जर्जर हालत में सड़क आम नागरिकों के लिए बन रहा है मुसीबत ,पीडब्ल्यूडी विभाग सिर्फ खानापूर्ति करके अपने हाथ खड़े कर दिए है

इस मार्ग पर चलने वाले आम नागरिक शासन प्रशासन को घेरने के लिए कर रहे बड़े आंदोलन की तैयारी

दैनिक बालोद न्यूज/घनश्याम साव/डोंगरगांव।कुमर्दा से गैंदाटोला मुख्यमार्ग की सड़क बारिश होने के बाद सड़क रोड किनारे जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आने जाने वालों नागरिकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है वर्तमान में इस मार्ग की पक्की सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं।


ग्राम कुमरदा से जाने वाले मुख्य मार्ग जिनमें ग्राम सागर मुंजाल चिरचारी कला हर्रा टोला जोशीलमती कोलिहालमती गैंदाटोला फाफामार मेटेपार बंजारी इत्यादि ग्राम होते हुए मुख्यालय छुरिया जाना पड़ता है कि सभी गांव प्रभावित हो रही है सड़क में जगह-जगह गड्ढे से लोग परेशान होकर दूसरे मार्ग की ओर होकर मुख्यालय पहुंचते हैं।

पीडब्ल्यूडी विभाग को इस संबंध में जानकारी पहले भी दे चुकी है

परंतु विभाग द्वारा खानापूर्ति कर अपने हाथ खड़े कर देते हैं फिर भी बारिश के चलते हैं वैसे ही वैसे ही समस्या उत्पन्न हो गई है फिर इस मार्ग में सड़क उखड़ कर गड्ढे में तब्दील हो गई है ग्राम गेंदाटोला जाने वाली एक मुख्य मार्ग रही है जो इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है एक ओर सकरी सड़क के अगल बगल में एक निजी कंपनी जिओ एयरटेल आइडिया बीएसएनएल कंपनी के द्वारा सड़क के साइड में बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है जो इस गड्ढे में लोग कभी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं इस मार्ग की हालत के बारे में क्षेत्र के विधायक का और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया परंतु समस्या जस की तस बना हुआ है इस मार्ग को लेकर मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को जानकारी दी जा है तथा शीघ्र ही बनाने की मांग भी की गई है परंतु इस विभाग के अफसरों द्वारा खानापूर्ति कर औपचारिकता ही निभाई जा रही है हम इस मार्ग से बसे गांव के लोग बड़े कदम उठाकर आंदोलन करने की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *