लॉकडाउन में जुआ- पुलिस ने मारी रेड, रन चिराई पुलिस ने बोरगहन में खेत किनारे जुआ खेलते 8 लोगों को पकड़ा, तीन बाइक भी हुई जब्त देखिए कौन-कौन हुए गिरफ्तार
बालोद। रन चिराई पुलिस ने ग्राम बोरगहन में एक खेत के पास जुआ खेल रहे 8 लोगों को पकड़ा है। यह कार्रवाई गुरुवार को शाम 4:30 बजे हुई। जिसमें गांव के ही व आसपास गांव के रहने वाले 8 जुआरियो को पकड़ा गया है। आरोपियों से 6000 नकदी व तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। कौन-कौन है आरोपी लिस्ट से देखिए नाम