जिला भाजपा द्वारा जरूरतमंदों को सामग्री वितरण, वृक्षारोपण ,स्वच्छता अभियान, सेवा कार्यों द्वारा मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

बालोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन को जिला मुख्यालय बालोद तथा सभी मंडलों के शक्ति केंद्र व ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों पर प्रदेश नेतृत्व तथा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के निर्देशानुसार सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। वर्तमान परिस्थितियों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किए गए।

जिला भाजपा कार्यालय से जरूरतमंदों को अनेक स्थानों के लिए फल दूध ब्रेड फेस मास्क बच्चों के लिए बिस्किट चॉकलेट आदि का वितरण के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को सामाग्री सौंपी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार महामंत्री प्रमोद जैन वरिष्ठ नेता पवन साहू जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु ठाकुर राम चंद्राकर त्रिलोकी साहू राकेश यादव जिला मंत्री शरद ठाकुर जयेश ठाकुर लोकेश श्रीवास्तव कमलेश सोनी राजीव शर्मा तोमन साहू मोहम्मद अबरार सिद्दीकी राकेश जोशी संदीप सिन्हा जागेश्वर साहू एकांत पंवार आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने तुलेश साहू मुरलीधर साहू चेतन निर्मलकर नरेश मंडावी पुरुषोत्तम मंडावी आदि कार्यकर्ताओं को वितरण हेतु सामग्री दिए तथा जिला मुख्यालय के काशीबन तालाब वार्ड क्रमांक 6 में 70 पौधो का रोपण किया।

सांकरा सहित कई जगह मरीजों को फल वितरण


भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने अपने साथियों के साथ सांकरा ज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण किया। इसके अलावा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता में सफाई अभियान विभिन्न चिकित्सालयों में मरीजों को दूध फल फेस मास्क आदि का वितरण करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को उनके आदर्शों के अनुरूप जन सेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु की कामना करते हुए सतत उनके नेतृत्व में देश नए कीर्तिमान स्थापित करता रहे इस भावना के साथ उनका जन्मदिन मनाया गया।