अवैध देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार कुल 53 पौवा देशी शराब जप्त
डोंगरगांव। लॉकडाउन के कारण राजनांदगांव तथा डोंगरगांव की शराब दुकानों के बंद होने का जमकर फायदा अवैध शराब तस्कर उठाने में लगे हुए हैं। अंचल की एकमात्र अर्जुनी शराब दुकान खुली हुई है, जहां से शराब कोचिया बार – बार लाईन में लगकर शराब खरीदकर एकत्रित करते हैं और अन्यत्र ले जाकर ऊंची कीमत पर बेच देते हैं। हालांकि, ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस भी लगातार कार्यवाही कर रही है, लेकिन पूरे जिले में अवैध शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। आज भी पुलिस ने ऐसी ही गतिविधियों में लिप्त दो युवकों को बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब के साथ पकडऩे में सफलता पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि ग्राम अर्जुनी में कुछ व्यक्ति शराब दुकान में बार – बार लाईन में लगकर अवैध रूप से शराब का संग्रहण कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखते हुए सबसे पहले ए वन ढाबा के पास एक स्कूटी क्र. सीजी 08 व्ही 8341 पर सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके पास से थैले में रखा 30 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 2400 रू. आंकी गई। इस संंबंध में इंदिरा नगर राजनांदगांव निवासी संतोष यादव पिता शोभाराम यादव, 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्कूटी को जप्त किया गया है। उक्त युवक के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी संशोधन अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत् अपराध दर्ज करते हुए मामला अजमानतीय होने से गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा मुखबिर की सूचना पर ही पुलिस ने बस स्टैण्ड अर्जुनी से एक युवक को 23 पौवा देशी शराब के साथ पकड़ा। वह सडक़ पर खड़ा होकर लोगों से लिफ्ट मांग रहा है। पुलिस ने शक होने पर उसके पास रखे थैले की तलाशी ली तो अवैध शराब बरामद हुआ। उसने अपना नाम पता दुर्गेश धीवर पिता स्व. घसिया धीवर उम्र 32 साल निवासी ढीमरपारा बसंतपुर राजनांदगांव बताया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 2070 रूपया बताया गया। है। इस मामले में आरोपित युवक के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी संशोधन अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत् अपराध दर्ज करते हुए मामला जमानतीय होने से मुचलका लेकर छोड़ा गया।