बालोद जिले में आज मिलें 44 कोरोना के केस, कई जगह दुकानें भी सील, इधर सेंटर में टेंशन दूर करने गीत संगीत का सहारा
बालोद/ डौंडी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बालोद जिले द्वारा कोरोना को लेकर 15 सितंबर की मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट जारी कर दी गई है। अब तक के रिपोर्ट के मुताबिक आज बालोद जिले में 44 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है तो वहीं अब तक जिले में कुल 1158 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें वर्तमान में 208 मरीज ऐसे भी हैं जो घर पर रहकर ही इलाज करवा रहे हैं। इसके अलावा अन्य आंकड़े भी जारी किए गए हैं। जिसे आप लिस्ट में देख सकते हैं। कुसुमकसा सहित कई जगह दुकानदार कोरोना के शिकार हुए हैं जिससे दुकान भी सील किए गए हैं।
तनाव कम करने गीत संगीत का सहारा
इधर दूसरी ओर पाकुरभाट के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों का तनाव दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गीत संगीत का भी आयोजन किया गया। इसके तहत एक आर्केस्ट्रा टीम को सेंटर के बाहर खड़े करके गाने बजाने का मौका दिया गया। जो नए पुराने फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति देते रहे। टेंशन दूर करने के लिए पहली बार इस तरह की पहल की गई ताकि कोरोना के इस खौफ में भी पीड़ित अपनी जिंदगी को इंजॉय कर सके और हौसला बढ़ते रहे।