ब्रेकिंग न्यूज़- टीवी के रिमोट को लेकर बहू पर प्राणघातक हमला करने वाला ससुर हत्या के प्रयास के आरोप में हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने रिमांड पर भेजा जेल
बालोद/ गुंडरदेही। पुलिस ने ग्राम चंदन बिरही के रहने वाले आरोपी रामकुमार साहू को आज बहू के हत्या के प्रयास के आरोप में धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया। बहू का इलाज अभी चल ही रहा है। रविवार को घर में टीवी के रिमोट को लेकर ससुर और बहू के बीच विवाद हुआ था। आवेश में आकर ससुर ने पीढ़ा पाटा से अपनी बहू गेमेश्वरी साहू का सिर फोड़ दिया था। जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रार्थी ईश्वरदास मानिकपुरी पिता स्व0 सुदर्शन दास मानिकपुरी , उम्र 60 वर्ष सा0 चंदनबिरही थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद छ.ग. ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 13.09.20 को करीबन 02.15 बजे घर में था, उसी समय पुनारद साहू घर आकर बताया कि आज करीबन 02.00 बजे रामकुमार साहू, अपनी बहु गेमेश्वरी साहू को मार दिया है, सिर में काफी गहरा चोट आया है, काफी खुन निकल रहा है। घर परछी में मूर्क्षित अवस्था में पड़ी है, कि सूचना पाकर रामकुमार साहू के घर के पास गया, दरवाजा सामने से संकल लगा हुआ बंद था, घर के अंदर से पानी पानी की आवाज सुनाई देने पर पुनारद राम साहू के साथ घर अंदर जाकर देखा तो गेमेश्वरी साहू खुन से लथपथ हालत में पडी थी, सिर में काफी गहरा चोट आकर खुन निकल रहा था, तो पानी पिलाया और गेमेश्वरी के पति गिरधारी साहू को फोन से सूचना दिया तथा 108 एम्बुलेंस एवं थाना गुण्डरदेही को सूचना देने पर 108 एम्बुलेंस व थाना वाले आये और ईलाज के लिए गुण्डरदेही अस्पताल ले गये। राम कुमार साहू के द्वारा अपने बहु गेमेश्वरी साहू को पारिवारिक विवाद के कारण हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर लकड़ी के पिडहा(पाटा) से सिर एवं दोनो हाथ के पंजा में मारपीट करने से गंभीर चोटें आई। थाना गुण्डरदेही में 307 ता हि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी रामकुमार साहू पिता आनंद राम साहू उम्र 55 वर्ष सा0 कर्रापारा चंदनबिरही थाना गुण्डरदेही को गिरफ्तार जेल भेजा गया है।