तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत ,विधायक ने बच्चों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया
डोंगरगांव/छुरिया। विकासखण्ड छुरिया के समीपस्थ ग्राम तेंदूटोला में आज दोपहर करीब 3 बजे दो बच्चों टाकेश्वर कुमार साहू व शुभम साहू के घर से गायब आने की खबर आई जिसकी खबर क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों द्वारा इस घटना का FIR कराने के पश्चात पुलिस भी उनको ढूंढने में सक्रिय हो गई किंतु शाम होते होते पुलिस द्वारा गहन छानबीन करने के पश्चात एक हृदय विदारक खबर सामने आई कि दोनों बच्चे खेलते खेलते गांव के ही स्थित तालाब में डूबने से ही उन दोनों बच्चों की आकस्मिक मृत्यु हो गई हैं।
जिसकी जानकारी क्षेत्र के विधायक श्रीमती छन्नी चन्दू साहू जी को होने पर उन्होंने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित परिवार जनों से मुलाकात किया व इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालो इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए भगवान से भी प्रार्थना की हैं।