बड़ी खबर- नयापारा बालोद सहित जिले के अलग-अलग इलाकों में मिले 20 कोरोना के मरीज, डौंडी शहर भी बनने लगा हॉटस्पॉट
बालोद। बालोद जिले में सुबह से अब तक 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है। जिसमें बालोद शहर के नयापारा में ही 4 मरीज मिले हैं। जिसमें 3 महिला व एक 17 साल का बच्चा है तो वही डौंडी के वार्ड 3,6,5 से भी थोक में मरीज मिले हैं।डौंडी में ही दुर्गा चौक से 20 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गुरूर से कंवर, धनेली तो गुंडरदेही ब्लॉक के कंलगपुर से एक 21 साल की महिला कोरोना की शिकार हुई है। डौंडीलोहारा से भी चार कोरोना केस मिले हैं। जो आली खुटा के रहने वाले हैं। जिनमें एक 8 साल बच्चा व दूसरी 13 साल की बच्ची शामिल है।