बड़ी खबर – यहां 4 ब्लॉक में मिलें 44 कोरोना के मरीज, रहें अलर्ट
भूपेन्द्र निर्मलकर/ धमतरी। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन अब तेजी से बढ़ने लगा है। शनिवार को जिले में 44 नये कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज मिले। वहीं रायपुर भर्ती एक मरीज की मौत हो गई, जिसे रायपुर से शव को धमतरी लाया गया। लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका को लेकर अंतिम संस्कार से पहले वार्डवसियों ने विरोध जताया। अधिकारियों के समझाने के बाद गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।
अनलॉक के बाद कोरोना वायरस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जिले के चारों नगरी, मगरलोड, धमतरी और कुरूद ब्लाक में संक्रमित मरीज रोजाना मिल रहे हैं। धमतरी शहर में सबसे अधिक मरीज सामने आए है। वहीं संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के अंतर्गत 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। नगरी ब्लाक में 2, मगरलोड ब्लाक में 1, गुजरा क्षेत्र में 4 और कुरूद ब्लाक में 13 मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्सक डॉक्टर डीके तुर्रे ने बताया कि एक कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हुई है। नए मरीज भी मिले हैं। धमतरी जिले में अब तक पांच कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।